अरमान मलिक और उनके परिवार को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां, मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती
Tuesday, Nov 18, 2025-10:14 AM (IST)
मुंबई. मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपने कंटेंट और निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता कमाल की है, जिसके चलते वह और उनका परिवार लगातार सुर्खियों में रहता है। वहीं, हाल ही में अरमान मलिक ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही करोड़ों की फिरौती की मांग हो रही है। इस खुलासे के बाद यूट्यूबर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
अरमान मलिक ने हाल ही में बताया कि वे पिछले लगभग 20 दिनों से बेहद तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं। उनके मुताबिक, उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से लगातार धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। यह कॉल करने वाला पहले अरमान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहा था, लेकिन बाद में उसने रकम घटाकर 1 करोड़ रुपये कर दी।

जिस नंबर से अरमान मलिक और उनकी बीवियों को धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं, वो विदेश का है। उनका कहना है कि जबसे वो दुबई से लौटकर आए हैं, तबसे ही फोन और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन बिजी होने के कारण वो फोन नहीं उठा पाते थे। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बीवी कृतिका को फोन किया। फिर उनके करीबी दोस्त के पास भी फोन गया और उससे कहा कि अरमान को कहो कि वो फोन उठाए। फिर पायल के पास भी कॉल आई।

पुलिस में शिकायत दर्ज
हालात गंभीर होते देख अरमान ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह कानून पर पूरा भरोसा रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लेगी।
