अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रेम चोपड़ा, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
Sunday, Nov 16, 2025-10:47 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा के पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। 8 नवंबर को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, अब करीब हफ्ते बाद उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। एक्टर अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं।
प्रेम चोपड़ा के परिवार के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा शनिवार को अस्पताल में इलाज के बाद घर आ गए हैं।

इससे पहले प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा था- 'डरने की कोई बात नहीं, वे रेगुलर चेक अप के लिए गए हैं'। उन्होंने आगे कहा था 'उनकी हालत स्थित है और उन्हें जल्दी छुट्टी मिल जाएगी'।
विलेन के रूप में फेमस हुए एक्टर
प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान तो बनाई, लेकिन हीरो बनकर नहीं, एक विलेन के तौर पर। फिल्मों में वह अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म चौधरी करनैल सिंह (1960) से शुरुआत की जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता था। फिर उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी कदम रखा। फिल्म शहीद (1965) से उन्हें पापुलेरिटी मिली। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने पॉजिटिव रोल निभाया था। हालांकि, ज्यादा पहचान उन्हें फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदारों ही मिली।
