गौतम के Bigg Boss जीतने के बाद करिश्मा का उतरा चेहरा

Monday, Feb 02, 2015-05:19 PM (IST)

मुंबई: शनिवार की रात शो ''बिग बॉस'' सीजन 8 का विजेता घोषित किया गया। यह ख़िताब फेमस टीवी सीरियल ''दीया और बाती हम'' से पॉपुलर हुए अभिनेता गौतम गुलाटी ने जीता। जिस दौरान गौतम के नाम ''बिग बॉस'' के खिताब की घोषणा हुई, उसी समय उनकी साथी प्रतिभागी करिश्मा तन्ना के चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे।

आप तस्वीरों में देख सकते हो कि पहले तो करिश्मा ने गौतम को मुबारकबाद दी, लेकिन स्टेज से नीचे उतरते ही उनका चेहरा मुरझा गया और वह काफी मायूस नजर आई। इसके बाद वह नीचे उतरते अपनी बेस्ट फ्रेंड डिआंड्रा सॉरेस से गले मिलती हुई दिखी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News