सनी लियोन को रोज मिलते हैं 10 फिल्मों के ऑफर!
Wednesday, Jun 24, 2015-03:21 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन का कहना है कि उन्हें हर दिन 10 फिल्मों के ऑफर मिलते है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है।
लियोन ने कहा कि उन्हें पांच से दस फिल्मों के प्रस्ताव रोज मिलते हैं। वे सिर्फ कहानी सुनती या पढ़ती है। जो पसंद आती है उसकी पूरी स्क्रिप्ट मंगा कर पढ़ती है। स्क्रिप्ट यदि अच्छी लगी तो वे हां कहती हैं।
लियोन की पिछली फिल्म ''कुछ कुछ लोचा है'' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नकार दी गयी है । बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की स्टार हैसियत उसकी पिछली फिल्म से आंकी जाती है। पुराना किया धरा सब भूल जाते हैं। मार्केट ठंडा ना पड़े और निर्माता दूर नहीं भागे इसलिए सनी कह रही हैं कि कुछ कुछ लोचा है से उनके स्टारडम को कोई धक्का नहीं पहुंचा है और पहले की तरह आज भी पांच से दस फिल्मों के ऑफर उनके घर आ रहे हैं।