एक्स-गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के बर्थडे पर आसिम रियाज ने शेयर की लवी-डवी तस्वीरें,मिस्ट्री गर्ल'' संग सनसेट एंजाॅय करते दिखे एक्टर

Thursday, Nov 28, 2024-08:59 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 13' फेम आमिस रियाज इस समय खबरों में बने हैं। वैसे आसिम दो वजह से ही चर्चा में आते हैं। पहला उनकी लव लाइफ और दूसरी उनका लड़ाई झगड़ा करना। 'बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लवलाइफ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था। बिग बॉस के घर में दोनों मिले, एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर रिलेशनशिप में आए थे। लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने फिर अचानक ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर दी। जहां ब्रेकअप के बाद हिमांशी टूट गईं और उन्होंने शादी ना करने का फैसला लिया। वहीं आमिस की लाइफ में नई प्यार की एंट्री हो गई है।

PunjabKesari

 

27 नवंबर को हिमांशी खुराना का बर्थडे था, और उसी दिन आसिम रियाज ने हिमांशी को बर्थडे विश करने के बजाय मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी। सामने आईं तस्वीरें देख यूजर्स हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि क्या आसिम वाकई मूव-ऑन कर गए हैं? आखिर ये मिस्ट्री गर्ल है कौन? 

PunjabKesari

तस्वीरों में Asim Riaz कश्मीर की डल झील में एक हाउसबोट में बैठे हैं और मिस्ट्री गर्ल के साथ सनसेट का मजा ले रहे हैं। हालांकि, तस्वीर में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा छुपा हुआ है और आसिम ने भी अपना चेहरा मास्क से छुपाया है। लुक की बात करें तो आमिस ब्राउन हुडी और ब्लैक ट्राउजर में दिख रहे हैं।  उन्होंने कैप लगाई हुई है और चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ है।वहीं उनके साइड में एक लड़की ट्रेडिशनल अटायर में बैठी हुई है। सोशल मीडिया पर आसिम की ये फोटोज वायरल हैं। अब ये लड़की आसिम की गर्लफ्रेंड है या कोई और इसे लेकर आसिम ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।

दिसंबर 2023 में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का ब्रेकअप हो गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में हिमांशी ने लिखा था, 'हम अब साथ नहीं हैं। हमने अपने अलग-अलग धर्म के कारण अपने प्यार की कुर्बानी दे दी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News