''मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था..सोशल मीडिया पर वापसी के साथ बाबिल खान का इमोशनल पोस्ट

Sunday, Oct 12, 2025-12:05 PM (IST)

मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे व एक्टर बाबिल खान ने महीनों पहले अपना रोते हुए का एक वीडियो शेयर किया था और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उनके इस फैसले से उनके फॉलोवर्स काफी हैरान हुए थे। वहीं, अब एक बार फिर बाबिल ने अपने फैंस को चौंका दिया है। एक्टर ने लंबे ब्रेक के बाद अब सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी दिल की बात लिखी है। बाबिल की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।


बाबिल खान ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो रेड कलर की स्वेटर पहने काफी इमोशनल से नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वह लिप्स पर फूल दबाए किसी सोच में डूबे दिख रहे हैं। तो दूसरी फोटो में एक्टर कांच की बोतल में किसी ओर ताकते नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरा इरादा छुपकर सुनने का नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपना दिल अपने आस्तीन पर पहना है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, घबराहट ने मुझे कन्फेशन करने के लिए मजबूर किया।'

 

बाबिल खान का इमोशनल पोस्ट देख फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी उनके स्पोर्ट में नजर आ रहे हैं।
 
 
बता दें, कुछ महीनों पहले बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वो बहुत रोते हुए नजर आए थे।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह जैसे कई सेलेब्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सबसे मदद मांगी लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News