न्यूज़पेपर प्रिंटिड ड्रेस में 'बेबो' ने करवाया फोटोशूट, प्राइवेट जेट के सामने दिए कातिलाना पोज

Sunday, Mar 09, 2025-04:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन करीना कपूर इस साल IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर रवाना हुईं और उनका लुक सोशल मीडिया पर छा गया। करीना ने इस मौके पर एक को-ऑर्डिनेटेड न्यूज़पेपर प्रिंट वाली शर्ट और स्कर्ट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ स्टाइल किया।

PunjabKesari

करीना का ये स्टाइलिश आउटफिट मशहूर डिजाइनर जॉन गैलियानो के स्प्रिंग/समर 2001 कलेक्शन का आर्काइव पीस था, जिसे पहली बार 2000 में Dior के फैशन शो में दिखाया गया था। इस शो में मॉडल्स ने ब्रिटनी स्पीयर्स के गानों की धुन पर रैंप वॉक किया था। उनके इस लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया।

PunjabKesari

करीना ने knee-length बूट्स, ब्लैक Hermes बैग और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया। एक बातचीत के दौरान रिया कपूर ने कहा कि करीना कपूर इस आइकॉनिक ड्रेस के लिए परफेक्ट चॉइस हैं क्योंकि उन्हें लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है और वो इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं।

PunjabKesari

44 साल की करीना कपूर IIFA के 25वें एडिशन के लिए प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचीं। यह पहली बार है जब IIFA अवॉर्ड्स भारत में हो रहे हैं।

PunjabKesari

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'Self love, Happy Women’s Day & Hello @iifa'। जयपुर एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

फैमिली का बात करें तो, करीना कपूर, जो दो बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान की मां हैं, ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान हैं।

PunjabKesari

करीना ने हाल ही में इब्राहिम अली खान को उनके 24वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विश किया। इब्राहिम ने 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आ रही हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News