Aashram 3 में रेप सीन की शूटिंग से पहले ''पम्मी पहलवान'' से हो गई थी ऐसी गलती, खफा हो गए थे बाबा निराला

Thursday, Mar 13, 2025-01:12 PM (IST)

 

मुंबई. बॉबी देओल की फेमस सीरीज 'आश्रम' के न सिर्फ पहले और दूसरे, बल्कि तीनों पार्ट्स को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। सीरीज से बॉबी देओल के अलावा भोपा स्वामी उर्फ प्रति चंदन रॉय और पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर के किरदार को भी खूब सराहा गया। हाल ही में एक खास बातचीत में 'आश्रम' की पम्मी ने शूटिंग के दौरान का एक इंसिडेंट शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह बॉबी देओल के साथ एक रेप सीन शूट कर रही थीं, उससे पहले उनसे एक ऐसी गलती हो गई थी, जिसकी वजह से एक्टर काफी नाराज हो गए थे।  

PunjabKesari

अदिति पोहनकर ने बताया कि शुरुआती 4-5 दिन तो उन्हें एक्टर से जुड़ने में थोड़ी हिचकिचाहट महसूस हुई, लेकिन जब उन्होंने उनसे बात की, तो उन्होंने ऐसा लगा कि वह बॉबी देओल को सालों से जानती है। इस बीच ही जब उनसे आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बिहाइंड द सीन के बारे में पूछा गया, तो अदिति को एक सीन याद आ गया। '

PunjabKesari


 
उन्होंने उस सीन के बारे में याद करते हुए बताया, जहां बाबा निराला अपनी अनुयायी पम्मी पहलवान का रेप करने की कोशिश करता है। अदिति ने कहा, "इस वक्त मुझे एक सीन याद आ रहा है। थर्ड सीजन के पहले पार्ट में, मैं बॉबी सर से पहली बार मिली थी और उस दिन हमें जो सीन शूट करना था वह काफी इंटेंस था, जहां वह पम्मी का रेप करता है। इसके बारे में उसे पता है, लेकिन उसके माता-पिता नहीं जानते, क्योंकि उसके पिता मरने वाली कंडीशन में हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस सीन की रिहर्सल उनके साथ कैसे करूं, क्योंकि हम पहले कभी मिले नहीं हैं। तो मैं उन्हें उस तरह (बाबा निराला) से ही देखने लगी थी और वैसे ही रिएक्ट कर रही थी"। 


अदिति ने आगे बताया, "वो बात ऐसी घूमी की, उन्हें सच में ऐसा लगने लगा कई मैं उन्हें खराब लुक दे रही हूं। शुरुआत में तीन चार दिन तो उन्होंने मुझे इग्नोर किया, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है? फाइनली मैं उनके पास गयी और पूछा कि सर क्या हुआ? क्या मेरे से कोई ऐसी गलती हुई है, जिसकी वजह से आप मुझसे गुस्सा हैं? 


उनकी बात का जवाब देते हुए बॉबी देओल ने कहा, "यस, तुम मुझे इस तरह से क्यों देख रही थी। मैंने क्या किया है? तुम्हें उस दिन क्या हो गया था"। 
अदिति ने कहा कि उनकी ये बात सुनकर मैं हैरान रह गई थी। मैंने उन्हें समझाया कि मैं सिर्फ रिहर्सल कर रही थी। वह गलतफहमी थी, जो दूर हो गई।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News