बैंकॉक में बिकनी डाल बवाल मचा रही हैं बिग बॉस की बेनाफ्शा, तस्वीरें आपको कर देंगी मदहोश
Wednesday, Jan 17, 2018-11:10 AM (IST)

मुंबई: बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट बेनफशा सोनावाला ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल, शो के बाहर आते ही वह हॉलीडे मनाने निकल गईं थीं। छुट्टियों के लिए बेनफशा बैंकॉक गई थी।
उनके इसी हॉट हॉलीडे से तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें वह साफ आग लगाती दिख रही हैं। बता दें कि बेनफशा एमटीवी चैनल पर वीडियो जॉकी हैं।
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उनके ऊपर आरोप लगे कि बिग बॉस में बेनफशा ने चर्चा में आने और लाइम लाइट में रहने के लिए प्रियांक से अफेयर का खूब नाटक किया।
दोनों को बिग बॉस के घर में देखकर लग रहा था जैसे वे ‘मेड फॉर ईच अदर’ कपल्स से कम नहीं। बता दें पहले इंस्टाग्राम पर बेनफशा बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट करती हैं।