6 Month Celebration: मम्मा संग केक का लुफ्त उठाते दिखे ''गोला'', मां-बेटे के ट्विनिंग लुक पर फैंस ने बरसाया प्यार
Saturday, Oct 15, 2022-12:07 PM (IST)
मुंबई: 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी साल मां बनीं भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य उर्फ 'गोला' के साथ भी पूरा समय बिताती हैं। हाल ही में भारती ने अपने बेटे लक्ष्य की बेहद प्यारी व क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरें में मां-बेटा केक का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भारती का लाडला 6 महीने का हुआ है ऐसे में काॅमेडियन ने केक काट कर इस खास दिन का जश्न मानया।
सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में मां-बेटे की इस जोड़ी ने सेम कलर के कपड़े पहने हुए हैं। जहां भारती फ्लोरल प्रिंट वाला ऑरेंज सूट में स्टाइलिश दिख रही हैं।
वहीं गोला भी ऑरेंज कलर के कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहे थे। तस्वीर में गोला अपने बर्थडे केक को देख रहे हैं। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- इस स्वादिष्ट और सुंदर केक के लिए धन्यवाद @ruchitacakeomania।
इससे पहले नवरात्रि के त्यौहार के बीच भारती सिंह ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी जो कि एक पेंटिंग थी। इसमें वह अपने लाडले बेटे गोला के साथ नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में भारती अपने बेटे को गोद में उठाया हुआ था और उनका बेटा प्यार से सो रहा था।