नाबालिगों के लिए बैन हो ''Bigg Boss 18''! बढ़ती बदतमीजी और बॉडी शेमिंग, बच्चों पर डाल सकती है असर
Tuesday, Nov 19, 2024-12:48 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस समय विवादों के कारण चर्चा में है। शो में हर रोज नए ड्रामे देखने को मिलते हैं, लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसे सीन्स सामने आए हैं जिनकी वजह से शो की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स ने शो में गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जिससे शो का स्तर गिरता नजर आ रहा है। यही नहीं, इस गाली-गलौज के कारण शो को अब 18+ दर्शकों के लिए माना जा रहा है और नाबालिग बच्चे भी इस शो से दूर हो रहे हैं। आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में जिनकी वजह से बिग बॉस 18 को नाबालिगों के लिए बैन किया जाना चाहिए।
हिंसक प्रवृत्ति
बिग बॉस में हिंसा पर सख्त पाबंदी है, लेकिन इसके बावजूद घरवाले एक-दूसरे से झगड़ते हुए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई काफी हिंसक रही, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दिया। इससे पहले भी अविनाश और रजत के बीच ऐसी ही हिंसा देखने को मिल चुकी है। इससे यह दिखता है कि शो में शारीरिक हिंसा को लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं।
अभद्र भाषा का इस्तेमाल
शो में कंटेस्टेंट्स की तरफ से लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। हाल ही में एक प्रोमो में करणवीर और रजत के बीच घमासान देखने को मिला, जहां दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज कर रहे थे। इस दौरान बिग बॉस को उन शब्दों को 'बीप' करना पड़ा, जिससे यह साफ होता है कि शो में भाषा की मर्यादा टूट चुकी है।
All TV actors united again$t Rajat,
— ROHIT🔥 (@Rohit4902) November 17, 2024
So now this is Rajat vs All, officially 😮💨
Full Support to #RajatDalal 💪🔥#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss #WeekendKaVaar #Rahat pic.twitter.com/8BPGVP8kFk
बुली करना और बॉडी शेमिंग
शो में कंटेस्टेंट्स दूसरों को बुली करने में भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में ईशा और एलिस ने चाहत पांडे की बॉडी शेमिंग की, जो काफी आलोचना का कारण बना। कई बार इस तरह का व्यवहार शो देख रहे दर्शकों को भी नाराज कर देता है, खासकर नाबालिग बच्चों पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है।
अश्लीलता की हदें पार करना
शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते इतने गहरे हो गए हैं कि वे बार-बार डबल मीनिंग बातें करने लगे हैं। अविनाश, ईशा और एलिस के बीच की दोस्ती भी कुछ हद तक अश्लीलता की ओर बढ़ती दिख रही है। हाल ही में एलिस और अविनाश की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों कडलिंग करते हुए सोते हुए दिखाई दिए थे, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था।
बड़ों का सम्मान न करना
शो में कंटेस्टेंट्स अपने से बड़े उम्र के लोगों के साथ भी बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर के साथ बुरा व्यवहार किया और एक प्रोमो में उन्हें 'तू-तड़ाक' करते हुए देखा गया। वहीं शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी कई बार कंटेस्टेंट्स बदतमीजी करते हुए दिखाई दिए।
इन कारणों की वजह से बिग बॉस 18 को लेकर अब यह बहस छिड़ चुकी है कि इसे नाबालिग बच्चों के लिए बैन कर दिया जाए, ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य और विकास सुरक्षित रहे।