Bigg Boss 18: पत्नी संग प्यार का इज़हार कर रोमांटिक हुए गुणरत्न सदावर्ते, खुलेआम किया Lipkiss
Wednesday, Oct 16, 2024-01:07 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में आए दिन नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। शो में अचानक से वकील गुणरत्न सदावर्ते को काम के सिलसिले में शो के बीच में से घर से बाहर जाने की परमीशन मिल गई है। दरअसल उनका कोर्ट में कोई केस चल रहा है, जिसमें उनकी मौजुदगी जरूरी है। अब शो से बाहर आने पर गुणरत्न ने जयश्री को सरेआम किस किया और प्यार का इजहार करते नजर आए।
गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर जाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वो अपनी पत्नी जयश्री पाटिल से बहुत प्यार करते हैं। इतना कहते-कहते वो रोमांटिक हो गए और अपनी पत्नी को लिपकिस करने लग गए। गुणरत्न ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया।
इतना ही नहीं, गुणरत्न सदावर्ते कई बार बिग बॉस के घर में भी अपनी लव स्टोरी का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि साल 1999 में जयश्री पाटिल से उन्हें प्यार हो गया और 2007 में उन्होंने शादी कर ली। उन्होंने बताया कि वो कभी भी अपने प्यार का इजहार करने से नहीं डरते और अपनी पत्नी को अपना राज मानते हैं।