Bigg Boss 18 : चुम दरांग को लगा बड़ा झटका, टॉप 5 की लिस्ट में रजत दलाल की पॉपुलैरिटी रही सबसे ऊपर
Tuesday, Dec 17, 2024-05:38 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और तकरार देखने को मिल रही है, और घर में अब टाइम गॉड टास्क को लेकर जोरदार बहस हो रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच शो जीतने की जंग और भी कठिन होती जा रही है। इसी बीच, टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें पिछले हफ्ते घर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये कंटेस्टेंट्स:
चाहत पांडे
इस हफ्ते चाहत पांडे ने टॉप 5 में धांसू एंट्री मारी है। चाहत की गेम अब दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वह घर में पहले दिन से ही काफी मजबूत और डॉमिनेंट नजर आ रही हैं। चाहत सही को सही और गलत को गलत कहने से नहीं डरतीं, चाहे सामने कोई भी हो। उनके इस फ्रंट फुट खेल ने उन्हें इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह दिलवाई है।
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर इस हफ्ते पॉपुलर कंटेस्टेंट्स लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। शिल्पा की घर में काफी चर्चा हो रही है, खासकर उनके विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ रिश्ते को लेकर। दर्शकों को शिल्पा का कन्फ्यूजन और उनका एक्शन बहुत पसंद आ रहा है, और इसी वजह से वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा को इस हफ्ते टॉप 5 में तीसरा स्थान मिला है, जो थोड़ा शॉकिंग है क्योंकि उनकी और चुम दरांग के बीच बढ़ती बॉन्डिंग पर चर्चा होती रही है। करणवीर को शो का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इस हफ्ते चुम दरांग टॉप 5 से बाहर हो गई हैं। करणवीर की पॉपुलैरिटी ने उन्हें इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचाया।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Dec 7-13) #OrmaxCIL@rajat_9629, @VivianDsena01, @KaranVeerMehra, @Shilpashirodkr, #ChaahatPandey pic.twitter.com/3BscT98e3A
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 14, 2024
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना को इस हफ्ते लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है। वह लगातार शो में एक्टिव रहे हैं और उनके खेल की वजह से दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। विवियन ने पहले दिन से ही किसी ना किसी नंबर पर अपनी जगह बनाई है, और अब वह दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं।
रजत दलाल
इस हफ्ते सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रजत दलाल का नाम पहले स्थान पर आया है। रजत दलाल ने घर में काफी एक्टिव रहते हुए अपने मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया है, जिसकी वजह से वह टॉप पर हैं। उनकी हर जगह उपस्थिति और बढ़ता पॉपुलैरिटी ने उन्हें इस हफ्ते के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बना दिया है।
इस तरह, ये कंटेस्टेंट्स पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी।