BB 19: आप परवरिश पर चली जाती हैं...Farah Khan ने निकाली Kunickaa की हेकड़ी,लगाई फटकार तो मुंह बनाने लगी एक्ट्रेस
Saturday, Sep 13, 2025-11:46 AM (IST)
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' हर नए एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। घरवाले ड्रामा बनाने और दर्शकों को बांधे रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर दिन नए ट्विस्ट, नए झगड़े और कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते देखने को मिल रहे। 'बिग बॉस 19' में आज वीकेंड का वार टीवी पर दस्तक देगा जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान मनोरंजन का तड़का लगाने वाली हैं। फराह खान एक-एक कंटेस्टेंट की बैंड बजाती हुई भी नजर आएंगी। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें फराह खान कुनिका सदानंद को लताड़ती नजर आईं। उन्होंने घर में जीशान कादरी की प्लेट से खाना निकलवाने से लेकर तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाने जैसे कई मुद्दे पर कुनिका सदानंद को घेरा।

फराह ने कहा-'कुनिका जी, ये जो आपके घर में आके रवैय्या है किसी की प्लेट से आपने खानानिकाल कर वापस रख दिया, ये हमारे लिए शॉकिंग है।'

तान्या की परवरिश पर टिप्पणी करने पर फराह ने कहा-'आप सीधे लोगों की परवरिश पर चली जाती हैं। यह बहुत गलत है। हमारा या किसी का हक नहीं बनता है उस पर टोकना। आपको लगता है आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं। आप घर में कंट्रोल फ्रीक बन चुकी हैं।"
कुनिका हमेशा की तरह, फराह की बातों से सहमत नहीं दिखतीं और शो के प्रोमो में मुंह बनाती हुई दिखाई देती हैं। फराह खान ने सिर्फ कुनिका नहीं बल्कि बसीर अली और नेहल को भी फटकार लगाई। फराह खान ने बसीर से कहा कि आपको लगता है आप गलत सीजन में आ गए हैं। बता दीजिए आपको कौन-से कंटेस्टेंट चाहिए थे हम इन्हें रिप्लेस कर देते हैं।वहीं लड़ाई को लेकर नेहल को भी डांट पड़ी।
