सिर पर ओढ़नी..चेहरे पर नूर..पिंक सूट में हूर लगी प्रेग्नेंट प्रिया मलिक,गोद भराई में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती Mom To Be

Friday, Mar 15, 2024-02:59 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 9' फेम प्रिया मलिक इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में प्रिया मलिक की गोदभराई हुईं जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो और खुशी साफ साफ देखी जा सकती हैं। प्रिया ने फैमिली के साथ मिलकर पूरे रीति-रिवाज से गोदभराई की रस्में पूरी की। चलिए डालते हैं प्रिया मलिक की गोद भराई की तस्वीरों पर एक नजर..

PunjabKesari

लुक की बात करें तो प्रिया विंटेज स्टाइल का सिल्क सूट सलवार में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मुगल झालर ओढ़नी ली है जो  काफी प्यारी लग रही हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

माथे पर बिंदी, मांग टीका, पिक लिपस्टिक, झुमके प्रिया के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। प्रिया ने बालों की चोटी बनाकर उस पर परांदा लगाया है। फैंस प्रिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesariPunjabKesari


प्रिया मलिक ने साल 2022 में करण बक्शी के साथ इंटीमेंट वेडिंग की थी। दोनों पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। काम की बात करें तो प्रिया ने सावधान इंडिया, क्राइम ट्रोल से लेकर नजर समेत कई शोज में काम किया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News