टॉक्सिक लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं..बिपाशा बसु ने मीका सिंह के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा-''ऐसे लोगों से दूर रहें''
Monday, Mar 03, 2025-11:48 AM (IST)

मुंबई: सिंगर मीका सिंह उन मशहूर सिंगर्स में से एक हैं जो अपने गानों के साथ बेबाक बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। मीका कई बार बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु को लेकर बड़े खुलासे कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक्ट्रेस पर निशाना साधा है।
मीका ने कहा कि उन्हें अपनी ही वजह से कुछ काम नहीं मिल रहा। इसी पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है। उन्होंने सिंगर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा-'टॉक्सिक लोग बवाल काटते हैं, उंगली उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहिए, जो माहौल खराब करें और नकारात्मता फैलाएं। भगवान सभी का भला करे। दुर्गा दुर्गा।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।
बता दें कि एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा था- 'आपको क्या लगता है कि अब उनके पास काम नहीं है? दोनों मेरे चाहते घर पर बैठे हैं। अगर आप एक इंसान को दुखी करोगे, तो भगवान भी देखते हैं। देखिए मुझे करण बहुत पसंद है और मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता था जिसमें मेरा म्यूजिक सबसे आगे हो। मैं बस एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहता था जो करीब 4 करोड़ की हो।'
मीका ने आगे कहा था-'शूटिंग लंदन में सेट की गई थी, और बजट 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया। और बिपाशा ने ड्रामा किया कि मुझे हमेशा प्रोडक्शन में आने का पछतावा होगा। शूटिंग लंदन में की गई थी। अब वो कपल के रोल में थे। पति-पत्नी की फिल्म थी। इसलिए जाहिर है कि इसमें किसिंग सीन होगा। डायरेक्टर-राइटर ने सब लेकिन बिपाशा ने आखिरी समय में मना कर दिया। इसके बाद दोनों में से कोई न कोई बीमार होने लगा। डबिंग के समय इतना दुखी करा बिपाशा ने उसका गला खराब है-करण का गला खराब है। जैसे तैसे फिल्म पूरी हुई और रिलीज हुई लेकिन काफी नुकसान उठाना पड़ा।'