बॉबी देओल ने एनिमल के एक साल पूरे होने पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, हाथ में सिगरेट लिए गहरी सोच में डूबे दिखे 'अबरार'

Monday, Dec 02, 2024-10:36 AM (IST)

मुंबई.  संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल 2023 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। फिल्म के किरदारों और कहानी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। आज एनिमल को रिलीज हुए पूरे 365 दिन हो गए हैं और इस खास मौके पर फिल्म स्टार बॉबी देओल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

Preview

 

बॉबी देओल ने एनिमल की फर्स्ट एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'एनिमल के एक साल पूरे होने का जश्न! अबरार की यात्रा ने मुझे आप सभी के और करीब ला दिया और मुझे वह सब दिया जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था - प्यार, आशीर्वाद और अवसर। मेरे लिए इसे इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)


शेयर की गई पहली कुछ तस्वीरों में बॉबी देओल हाथ में सिगरेट लिए किसी गहरी सोच में डूब नजर आ रहे हैं। वह काफी टेंशन में दिखाई दे रहे हैं।

Preview

 
बता दें, एनिमल में बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके कोई डायलॉग नहीं थे, क्योंकि उनका किरदार गूंगा था। हालांकि, बिना बोले भी बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया और वह फिल्म में बाकी कलाकारों से कहीं ज्यादा प्रभावशाली नजर आए।

Preview

 

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आए थे। इसके साथ ही तृप्ति डिमरी को भी इस फिल्म से खास पहचान मिली।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News