Cleavage को लेकर इन एक्ट्रैसेस ने दिया बोल्ड बयान
Wednesday, Mar 08, 2017-03:39 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने वुमन डे पर एक वीडियो बनाई है। वह वीडियो काफी चर्चा में हैं। इसमें वे हमेशा से कॉन्ट्रोवर्शियल मुद्दों में शामिल रहे क्लीवेज शो को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। वीडियो के जरिए उन्होंने मैसेज दिया है, "हम महिला हैं और हमारा जन्म इनके साथ हुआ है। अगर आपके पास हैं तो दिखाओ। यह मेरी बॉडी है। भगवान ने कुछ सोचकर ही बनाया होगा न। तो दूसरे लोग क्या सोच रहे हैं? यह भगवान की प्रॉब्लम है, मेरी नहीं।"
स्वरा और तापसी ने वीडियो में अलग-अलग मौकों का उदाहरण देते हुए लोगों पर तंज कसा है। दोनों एक्ट्रेसैस ऑफिस, जिम, मार्केट्स, क्लब्स और वेडिंग को लेकर महिलाओं को अनवांटेड क्लीवेज शो से बचने की टिप्स दे रही हैं।
1. तापसी और स्वरा कह रही हैं कि ऑफिस में कई तरह के लोग होते हैं। जैसे बियर्ड वीयर्ड लुक्स देने वाला अकाऊंटेंट और रंगीन मैनेजर। ऐसे में लड़कियों को हाईनैक पहनना चाहिए।
2. जिम में हम वर्कआउट के लिए जाते हैं। लेकिन मेल्स तो वहां भी होते हैं और वे आप पर पूरी नजर रख रहे होते हैं। ऐसे में लड़कियों को सफारी नैक की टी-शर्ट्स पहनना चाहिए।
3. स्वरा और तापसी तंज कसते हुए कह रही हैं कि शाम को भीड़-भाड़ वाली जगह पर पोलो नैक वाले क्लॉथ पहनने चाहिए।
4. स्वरा और तापसी वीडियो में कह रही हैं कि क्लब सबसे ट्रिकी जगह होती है। ऐसे महिलाओं को वहां अपने आपको स्कार्फ से कवर करके जाना चाहिए।
5. स्वरा और तापसी के मुताबिक, वेडिंग डे में सबकी नजरें आपकी ओर होती हैं। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वे अपने आप को पूरी तरह कवर कर लें।