''जेपी नड्डा के कहने पर डिलीट किया पोस्ट...'' कंगना रनौत के बयान से नाराज भाजपा हाईकमान! ट्रंप को अल्फा पुरुष तो PM मोदी को बताया था ''अल्फा मेल्स का बाप''
Friday, May 16, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश-विदेश की राजनीति गरमा गई है। जहां कुछ लोग सरकार के निर्णय का स्वागत कर रहा है, जबकि कट्टरपंथी समुदाय इसे गलत बता रहा है। कुछ लोगों को अमेरिका का हस्तक्षेप पसंद नहीं आयाइसलिए डोनाल्ड ट्रंप पर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।
इन सबके बीच अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ऐसा किया जिससे हंगामा मच गया। कंगना के ट्वीट से भाजपा हाईकमान नाराज था, जिसकी पुष्टि उनके ताजा बयान से हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने विवादित पोस्ट को डिलीट करने के बाद नया पोस्ट किया है जिसने विवाद को दूसरा रूप दे दिया है। चलिए जानते हैं मामला...
कंगना रनौत ने पहले अपने पोस्ट में कहा थाृ "वह (ट्रंप) अमेरिका के राष्ट्रपति हैं लेकिन सबसे चहेते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हैं। ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं लेकिन हमारे पीएम सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं।" हालांकि अब कंगना ने इसे डिलीट कर दिया। उनका कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फोन करके ऐसा करने को कहा इसकी जानकारी कंगना ने खुद एक नए पोस्ट में दी है।
कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा-'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे कॉल किया और वह ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चर करने से मना कर रहे हैं। मुझे अपनी निजी राय को सोशल मीडिया पर कहने का अफसोस है। मैंने निर्देश के तुरंत बाद पोस्ट को इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया है।'