बॉलीवुड के ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ सिंगर बाबला मेहता का निधन, फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ में दी थी आवाज

Thursday, Jul 24, 2025-10:03 PM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा से हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ यानी मशहूर सिंगर बाबला मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे। लता मंगेशकर संग काम कर चुके बाबला मेहता ने 22 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
 

22 जुलाई को ही सिंगर मुकेश की जयंती भी होती है और ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से मशहूर बाबला का निधन भी इसी तारीख को हुआ है। बाबला मेहता  ने ना सिर्फ सिंगर मुकेश के गीत गाए बल्कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज भी दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ को बाबला ने अपनी आवाज दी थी। ना सिर्फ फिल्म ‘चांदनी’ बल्कि उन्होंने ‘सड़क’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने सहयोग दिया है।

भक्ति गीतों को भी दी अपनी आवाज
बाबला मेहता ना सिर्फ फिल्मी गाने गाते थे बल्कि भक्ति गीतों में भी उनकी काफी रुचि थी। बाबला मेहता ने ‘सुंदर कांड’ और ‘राम चरित मानस’ के पाठ को भी अपनी सुरीली आवाज दी है। इसके अलावा उन्होंने ‘जय श्री हनुमान’ और ‘ममता के मंदिर’ जैसे भक्ति गीतों वाले एल्बम भी गाए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News