आग के बीचो बीच दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक डांस, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ Video
Sunday, Oct 16, 2022-03:55 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर दुल्हा दुल्हन के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी कपल की एंट्री के।जबरदस्त डांस के होते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक गाने पर स्लो डांस कर रहे होते हैं
हालांकि यहां ट्विस्ट ये है कि जब कपल डांस कर रहा होता है तब उनके दोस्त उनके चारों तरफ आग का घेरा बना देते हैं। यह आग का घेरा दिल के आकार में बनाया गया। वहीं कपल आग से बिल्कुल लापरवाह एक दूसरे के गले में बाहें डाले डांस करता रहा।
यह आग कुछ देर के लिए जलती है और फिर बुझ जाती है। यह वीडियो अल्बेनिया या तुर्की का लग रहा है। मेहमान इस पूरे नज़ारे को देख कर खुश होकर ताली बजाते हैं।