रानी मुखर्जी ने साइबर अपराध के खिलाफ बढ़ाई जागरूकता

Friday, Oct 03, 2025-03:50 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रानी मुखर्जी ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस मुख्यालय में आयोजित साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। भारत की एकमात्र हिट महिला-प्रधान फ्रैंचाइज़ी फिल्म मर्दानी में जांबाज पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाली रानी, हमेशा भारतीय पुलिस बल और समाज की सुरक्षा के लिए उनके योगदान की समर्थक रही हैं।

आज रानी ने इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस महानिदेशक (महाराष्ट्र राज्य) रश्मि शुक्ला, और गृह विभाग, महाराष्ट्र शासन के अपर मुख्य सचिव (ACS) इकबाल सिंह चहल (IPS) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ भाग लिया।

रानी ने इस मौके पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते साइबर अपराधों पर जागरूकता बढ़ाई और महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की सराहना की — वे अनसुने नायक, जो दिन-रात एक बेहतर डिजिटल दुनिया बनाने में लगे हुए हैं।

कार्यक्रम में बोलते हुए रानी मुखर्जी ने कहा: “मैं साइबर अवेयरनेस मंथ के उद्घाटन का हिस्सा बनकर वास्तव में सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। सालों से, अपनी फिल्मों के माध्यम से, मुझे ऐसे किरदार निभाने का सौभाग्य मिला है जो अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं और कमजोरों की रक्षा करते हैं। वास्तव में, आज मैं मर्दानी 3 की शूटिंग से सीधे यहाँ पहुँची हूँ, तो यह सब बहुत ही अलौकिक लगता है। महाराष्ट्र पुलिस की यह पहल प्रशंसनीय है।”

उन्होंने आगे कहा “आज, साइबर अपराध — खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ — हमारे घरों के भीतर चुपचाप बढ़ रहे हैं। एक महिला और एक मां होने के नाते, मैं समझती हूँ कि जागरूकता कितनी महत्वपूर्ण है। जब परिवार जानते हैं कि सुरक्षित कैसे रहना है और मदद कहाँ लेनी है, तभी असली सुरक्षा शुरू होती है। मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय ACS साहब और आदरणीय DGP मैडम को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने साइबर सुरक्षा के इस महत्वपूर्ण मिशन को प्राथमिकता दी है।”

सरकार की हेल्पलाइन नंबरों की अहमियत पर ज़ोर देते हुए रानी बोलीं “डायल 1930 और डायल 1945 हेल्पलाइन सभी नागरिकों के लिए एक वरदान हैं। एक कलाकार के तौर पर, मैं स्क्रीन पर कहानियों को जिंदा करती हूँ, लेकिन एक महिला, माँ और नागरिक के रूप में, मुझे लगता है कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा चुपचाप न रोए, कोई महिला असुरक्षित महसूस न करे और कोई परिवार साइबर अपराध की वजह से अपनी शांति न खोए।”

उन्होंने अपने भाषण का समापन इन शब्दों से किया: 'आइए आज हम संकल्प लें कि सतर्क रहेंगे, आवाज़ उठायेंगे और एक सुरक्षित डिजिटल दुनिया के लिए एकजुट होकर खड़े होंगे।'

रानी मुखर्जी अब अपनी अगली फिल्म मर्दानी 3 में दिखाई देंगी, जो 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News