बेटी संग चारू असोपा ने मनाया गंगौर, चोकर नेकलेस और माथे पर बिंदी लगाए प्यारी लगी सुष्मिता सेन की भतीजी

Monday, Mar 24, 2025-03:43 PM (IST)


मुंबई: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर बेटी जियाना के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में चारु ने बेटी ज़ियाना के साथ गंगौर उत्सव मनाया और खूबसूरत तस्वीरें शेयर जो उनके फैंस का दिल जीत रही हैं।

PunjabKesari

 

राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली चारु ने अपनी संस्कृति की परंपराओं को अपनाते हुए बेज और नीले रंग के पारंपरिक लहंगा चोली में सजीं। उन्होंने खूबसूरत राजस्थानी आभूषणों से अपने लुक को पूरा किया। वहीं छोटी ज़ियाना एक चमकदार नारंगी एथनिक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं जिससे त्योहार की रौनक और बढ़ गई। माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां पहने जियाना प्यारी लग।

 

PunjabKesari

जियाना ने राजस्थानी जेलवरी यानि चोकर नेकलेस, माथा पट्टी से अपने लुक को पूरा किया। इन तस्वीरों के साथ चारु ने लिखा-तुझे जितना प्यार करूं, थोड़ा है ❤️🧿। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

गणगौर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे महिलाएं माता गौरी की पूजा करने के लिए मनाती हैं। माता गौरी देवी पार्वती का एक रूप हैं, जो भगवान शिव की पत्नी हैं। यह पर्व वैवाहिक सुख, समृद्धि और पति व परिवार की खुशहाली का प्रतीक है। अविवाहित महिलाएं अच्छे जीवनसाथी की कामना करती हैं, जबकि विवाहित महिलाएं अपने पति के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हैं।

PunjabKesari

चारु असोपा ने "मेरे अंगने में," "जिजी माँ," "बालवीर" जैसे कई लोकप्रिय शो में काम किया है। आखिरी बार वह "कैसा है ये रिश्ता अंजाना" में नजर आई थीं। उनकी प्रतिभा और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें एक वफादार फैन बेस दिलाया है।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, चारु अपनी बेटी ज़ियाना की सिंगल मदर हैं। अपनी निजी ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव के बावजूद, उन्होंने हमेशा खुद को मजबूत बनाए रखा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News