चारू मेहरा जल्द ही सीरीयल ''ये है मोहब्बतें'' में आएंगी नजर

Sunday, Mar 25, 2018-11:08 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस चारू मेहरा जल्द ही सीरीयल 'ये है मोहब्बतें' में नजर आएंगी। ‘ये है मोहब्बतें’ की टीम से जुड़ने को लेकर अभिनेत्री बेहद उत्साहित हैं। इस सीरियल में चारू एक रहस्यमयी किरदार के रूप में शो में एंट्री करेंगी। ‘ये है मोहब्बतें’ की टीम फिलहाल लंदन में हैं और वहां नए ट्रैक की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं 'ये है मोहब्बतें' में शामिल हो रही हूं, लेकिन मेरा किरदार बेहद रहस्यमयी होगा, जो पहले से ही ट्विस्ट वाली कहानी को और भी मसालेदार बनाएगा।"

PunjabKesari

गौरतलब है कि चारू जी टीवी के कार्यक्रम ‘कुमकुम भाग्य’ और कलर्स के धारावाहिक ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में नजर आ चुकी हैं।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News