''मुझे नहीं पता था उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा..मृत महिला के पति ने कही अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने की बात

Friday, Dec 13, 2024-06:39 PM (IST)

मुंबई. 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग दौरान हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, स्क्रीनिंग के दौरान इस घटना में मारी गई महिला रेवती के पति भास्कर ने अब केस वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अल्लू अर्जुन को अपनी पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं मानते और वह पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को वापस लेने के लिए तैयार हैं।

भास्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,  ‘मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था इसलिए मैं उसे संध्या थिएटर ले गया था। वहां अल्लू अर्जुन आए, लेकिन इसके उनकी कोई गलती नहीं थी। हम केस वापस लेने को तैयार हैं। पुलिस ने मुझे उन्हें गिरफ्तार करने के बारे में सूचित नहीं किया। जब मैं अस्पताल पहंचा, तो मैंने अपने मोबाइल पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की खबर देखी। अल्लू अर्जुन का उस घटना से कोई संबंध नहीं है और वह थिएटर में आए थे।’ 


वहीं, अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाईकोर्ट से अपील की है कि उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए, क्योंकि उनके खिलाफ किसी भी तरह का दोष नहीं है।


वहीं भाजपा  नेता टी राजा सिंह ने इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर तेलंगाना सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, "तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने अपनी एंट्री के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया, जिसके कारण भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। हालांकि, थिएटर मालिक ने यह दावा किया है कि उन्होंने पुलिस आयुक्त को अल्लू अर्जुन और अन्य कलाकारों की एंट्री के बारे में सूचित किया था। अगर सूचना के बाद पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी, तो दोषी कौन है?"
वहीं, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया है। सुपरस्टार नानी और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने पुष्पा स्टार का समर्थन किया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News