पिटने के बाद भी नहीं सुधरे दीपक कलाल, बोले-''पंगा लेना है तो आओ मर्द यहीं खड़ा है..''
Monday, Jan 21, 2019-01:55 PM (IST)

मुंबई: अक्सर अपनी वीडियो के लेकर सुर्खियों में रहने वाले यू-ट्यूबर दीपक कलाल की हाल ही में एक वीडियो सामने आई थी। इसमें उनको कुछ लड़के पीट रहे थे। लेकिन अब दीपक अपनी पिटाई के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। वह लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर रहे हैं। अपने एक वीडियो में दीपक धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दीपक कह रहे हैं, 'ये मर्द यहां पर खड़ा है जिसको भी लड़ना है यहां पर आ जाओ।' उसके अलावा भी दीपक एक वीडियो में कबाब शॉप के बाहर खड़े होकर दुकान की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दीपक का अंदाज वही पुराना वाला दिख रहा है।
राखी सावंत ने किया बचाव
वहीं अब राखी सावंत दीपक कलाल के बचाव में सामने आई है। राखी ने दीपक का सपोर्ट करते हुए कहा है कि कानून को हाथ में नही लेना चाहिए। अगर किसी को उनसे या उनके वीडियो से दिक्कत है को शिकायरत दर्ज कराएं, ऐसे किसी को भी पीटना सही नहीं है।