Bigg boss 12 Winner: दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता, ईनाम के रुप में मिले 50 लाख रुपए
Sunday, Dec 30, 2018-11:42 PM (IST)

मुंबईः दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। बिग बॉस 12 का फिनाले का विनर कौन होगा, इस बात पर सबकी निगाहें लगी हुईं थी। इतने लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस के विजेता का नाम सामनें आ गया है। बता दें कि मुकाबला श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, रोमिल और करणवीर में था। फाइनली दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले 'बिग बॉस 12' के विजेता को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ था। सोशल मीडिया पर कई जगह कहा जा रहा था कि फाइन टक्कर दीपक और श्रीसंत में है जबकि कुछ जगह कहा जा रहा थी कि दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत में टक्कर थी। बिग बॉस फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही थी कि कौन इविक्ट हुआ और कौन फिनाले के आखिरी तीन पोजिशन पर पहुंचा।
गौरतलब है कि बिग बॉस जब शुरू होता है तभी से ट्रेंडिग में रहता है। घर में कौन-कौन सेलिब्रिटी गया है। घर में कौन क्या कर रहा है। कौनसा कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ। वीकेंड के वार में सलमान खान ने किसे क्या बोला। ये सारी चीजें चर्चा में रहती हैं।
बता दें कि बिग ब्रदर नाम से ये शो सबसे पहले 1999 में नीदरलैंड में शुरू हुआ। ये शो बहुत सफल रहा था। इसके सफल होने के बाद में दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपनी भाषा में इसे बनाया। 2017 तक दुनिया के 54 देशों में इसके 378 सीजन बनाए-दिखाए जा चुके हैं।
ndemol Shine Group नामक प्रोडेक्शन कंपनी का इस पर राइट है। दुनिया की सारी देश की कंपनियों को बिग बॉस बनाने के लिए इससे परमिशन लेनी पड़ती है। परमिशन लेने के बाद ही शो बनाया जाता है।