पति रणवीर सिंह के प्यार में खोईं दीपिका पादुकोण, ब्लैक ट्विनिंग कपल ''दीपवीर'' ने दिए मेजर कपल गोल्स
Wednesday, Oct 25, 2023-04:59 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फेमस चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 8' में शामिल होने वाले पहले बॉलीवुड कपल हैं। शो का प्रीमियर 26 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। प्रीमियर से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति रणवीर के साथ कपल गोल देते हुए शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपवीर एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में रोमांटिक होते दिख रहे हैं।
एक तस्वीर में दीपिका सोलो पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान जहां मस्तानी एक्ट्रेस ब्लैक स्किनफिट आउटफिट में नजर आ रही है, वहीं उनके पति रणवीर भी अपनी लेडीलव संग ट्विनिंग करते दिख रहे हैं।
कपल की इन तस्वीरों को अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।