डिफेक्टिव कार मामले में नया मोड़ः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक
Friday, Sep 26, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। खराब कार की मार्केटिंग से जुड़े मामले में भरतपुर के मथुरा गेट थाने में दर्ज एफआईआर पर अदालत ने रोक बरकरार रखी है। साथ ही कोर्ट ने कार कंपनी और शिकायतकर्ता को आपसी सहमति से विवाद निपटाने की सलाह दी है।
हाईकोर्ट ने भेजा मामला मीडिएशन सेंटर
जस्टिस सुदेश बंसल की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की सहमति से केस को मीडिएशन सेंटर भेज दिया है। शिकायतकर्ता की ओर से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कार कंपनी और शोरूम संचालकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया था।
क्या है पूरा मामला?
इस विवाद की शुरुआत 14 जून 2022 से हुई, जब 50 वर्षीय कीर्ति सिंह ने हरियाणा के सोनीपत स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से करीब 23,97,553 रुपये में हुंडई अल्काजार कार खरीदी। खरीद के तुरंत बाद ही कार में तकनीकी खराबियां आने लगीं।
कीर्ति सिंह का आरोप है कि उन्होंने डिफेक्टिव कार की शिकायत कंपनी और शोरूम अधिकारियों से की, लेकिन न तो कार बदली गई और न ही पूरी कीमत वापस की गई। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण,जो उस समय हुंडई कार एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर थे- सहित कंपनी अधिकारियों एंसो किम, तरुण गर्ग, नितिन शर्मा, प्रियंका शर्मा और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और खराब कार बेचने का मामला दर्ज कराया।
शाहरुख और दीपिका का वर्कफ्रंट
कानूनी विवादों से इतर, शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म "किंग" में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में होंगी। इसके अलावा पहली बार शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान एक साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।