डिफेक्टिव कार मामले में शाहरुख-दीपिका को राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक!
Thursday, Sep 11, 2025-10:51 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने दोनों स्टार्स और अन्य के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगा दी है। मामला डिफेक्टिव वाहनों की मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़ा हुआ है
इन दोनों का नाम एक स्थानीय कार मालिक की शिकायत में लिया गया था जिसने कथित तौर पर इन एक्टर्स को खराब वाहन के लिए जिम्मेदार ठहराया था जो ब्रांड एंबेसडर थे। इस महीने की शुरुआत में दर्ज की गई एफआईआर में उस व्यक्ति ने दोनों एक्टर्स के साथ-साथ छह अन्य लोगों पर 'उपभोक्ताओं को गुमराह करने' का आरोप लगाया था। इसके जवाब में शाहरुख खान और दीपिका दोनों ने अपने कानूनी सलाहकारों के जरिए राजस्थान उच्च न्यायालय में एफआईआर रद्द करने की मांग की यह तर्क देते हुए कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी भूमिका 'सीमित' थी।
शाहरुख खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि एक्टर का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है और उन्हें कथित 'खामियों' के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विज्ञापनों का मतलब निर्माण मानकों की जिम्मेदारी नहीं है। दीपिका पादुकोण का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील माधव मित्रा ने भी इसी तरह का बचाव करते हुए कहा कि उत्पादन या गुणवत्ता नियंत्रण में उनकी भी कोई भूमिका नहीं थी।
बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ एफआईआर तब सुर्खियों में आई जब वकील कीर्ति सिंह ने दावा किया कि उन्हें खरीदी गई कार में खामियों के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे दावा किया कि शाहरुख और दीपिका के विज्ञापनों ने ग्राहकों को गुमराह किया हालांकि बचाव पक्ष ने कथित तौर पर बताया कि सिंह लगभग तीन साल से गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे और शिकायत दर्ज कराने से पहले 67,000 किलोमीटर से ज्यादा गाड़ी चला चुके थे। उन्होंने तर्क दिया कि अगर उन्हें कार से कोई शिकायत थी, तो उन्हें उपभोक्ता अदालत जाना चाहिए था।