डिफेक्टिव कार मामले में शाहरुख-दीपिका को राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक!

Thursday, Sep 11, 2025-10:51 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने दोनों स्टार्स और अन्य के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगा दी है। मामला डिफेक्टिव वाहनों की मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़ा हुआ है

PunjabKesari

 

 

इन दोनों का नाम एक स्थानीय कार मालिक की शिकायत में लिया गया था जिसने कथित तौर पर इन एक्टर्स को खराब वाहन के लिए जिम्मेदार ठहराया था जो ब्रांड एंबेसडर थे। इस महीने की शुरुआत में दर्ज की गई एफआईआर में उस व्यक्ति ने दोनों एक्टर्स के साथ-साथ छह अन्य लोगों पर 'उपभोक्ताओं को गुमराह करने' का आरोप लगाया था। इसके जवाब में शाहरुख खान और दीपिका दोनों ने अपने कानूनी सलाहकारों के जरिए राजस्थान उच्च न्यायालय में एफआईआर रद्द करने की मांग की यह तर्क देते हुए कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी भूमिका 'सीमित' थी।

PunjabKesari

 

शाहरुख खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि एक्टर का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है और उन्हें कथित 'खामियों' के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विज्ञापनों का मतलब निर्माण मानकों की जिम्मेदारी नहीं है। दीपिका पादुकोण का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील माधव मित्रा ने भी इसी तरह का बचाव करते हुए कहा कि उत्पादन या गुणवत्ता नियंत्रण में उनकी भी कोई भूमिका नहीं थी।

PunjabKesari

 

बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ एफआईआर तब सुर्खियों में आई जब वकील कीर्ति सिंह ने दावा किया कि उन्हें खरीदी गई कार में खामियों के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे दावा किया कि शाहरुख और दीपिका के विज्ञापनों ने ग्राहकों को गुमराह किया हालांकि बचाव पक्ष ने कथित तौर पर बताया कि सिंह लगभग तीन साल से गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे और शिकायत दर्ज कराने से पहले 67,000 किलोमीटर से ज्यादा गाड़ी चला चुके थे। उन्होंने तर्क दिया कि अगर उन्हें कार से कोई शिकायत थी, तो उन्हें उपभोक्ता अदालत जाना चाहिए था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News