लाइफ जैकेट के बिना जुबिन गर्ग ने समंदर में लगाई थी छलांग!मौत से कुछ पल पहले का VIDEO वायरल
Saturday, Sep 20, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर सिंगर जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी। सिंगापुर पुलिस ने जुबिन गर्ग को समुद्र से बचाया था। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, पर बचाया न जा सका। जुबिन 52 साल के थे। पूरे असम में मातम पसरा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
कोई रो रहा है तो कोई जुलूस निकाल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जुबिन लाइफ जैकेट के बिना समुद्र में कूदे थे। यह वीडियो जुबिन गर्ग की मौत से कुछ पल पहले का बताया जा रहा है।
Last video of Zubeen. I too am a man broken with grief, just like you. He jumped with a life jacket on. After 1.26 seconds he returned to yacht, took off his life jacket & jumped again. This time, he came back lifeless.#zubeen#Zubeen_Garg #ZubeenGargDeath #zubeengargaccident pic.twitter.com/yttAESC8ey
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) September 19, 2025
स्कूबा डाइविंग के दौरान नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट
वीडियो सामने आया है जिसमें जुबिन गर्ग समुद्र में जंप करते हुए दिख रहे हैं। वह पानी में खूब एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि जुबिन पहले लाइफ जैकेट के साथ कूदे थे फिर वह 1.26 सेकेंड में यॉट पर आ गए और वापस लाइफ जैकेट के बिना कूद गए लेकिन इस बार वह जिंदा नहीं लौट सके।
पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
उधर, जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार बुरी तरह टूट गया है और मातम पसरा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें जुबिन गर्ग की पत्नी और परिवार के लोग फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को सिंगापुर से शनिवार शाम तक नई दिल्ली लाने के प्रयास जारी हैं और उसके बाद उसी रात गुवाहाटी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-'हम उम्मीद करते हैं कि जुबीन को कल शाम तक नई दिल्ली और रात तक गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी में, हम उन्हें एक दिन के लिए सरुसजाई में रखेंगे ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।'