घर पर कुछ यूं समय बिता रही हैं परिणीति चोपड़ा, लेटेस्ट वीडियो में अजीबोगरीब चेहरे बनाती दिखी Mom To Be

Thursday, Sep 11, 2025-12:41 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस समय मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। Mom to Be परिणीति चोपड़ा अक्सर फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ की झलक शेयर करते रहते हैं। आज परिणीति ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अजीबो गरीब चेहरे बनाती नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'फिर से बिना मतलब के चेहरे।' वीडियो में परिणीति अपने बाल संवारती और पाउट करती दिख रही हैं। इसके लिए उन्होंने बैकग्राउंड में गायिका एमिली वॉट्स का गाना 'ला वी एन रोज' जोड़ा है।

बता दें कि 25 अगस्त को परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने एक प्यारी पोस्ट में '1+1=3' लिखा हुआ केक और हाथ पकड़े चलते हुए एक वीडियो शेयर किया।

 


 काम की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार 'अमर सिंह चमकीला' में दिखी थीं जिसमें दिलजीत दोसांझ भी साथ दिखे थे। इसके अलावा वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में नजर आएंगी जिसमें ताहिर राज भसीन, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अनूप सोनी भी हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News