तेलंगाना सरकार के नोटिस पर दिलजीत दोसांझ का कटाक्ष- विदेशियों को अनुमति मिल जाती है, लेकिन अपने देश के कलाकारों से समस्या..
Sunday, Nov 17, 2024-05:58 PM (IST)
मुंबई. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाती टूर को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनका हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ, जहां एक बार फिर से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, इससे पहले दिलजीत को शराब और हिंसा वाले सॉन्ग गाने को लेकर तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था। वहीं, अब सिंगर ने तेलंगाना सरकार के उस नोटिस पर रिएक्शन दिया है।
दोसांझ ने हैदराबाद कॉन्सर्ट के बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी और कहा “जब दूसरे देशों के कलाकार यहां आते हैं तो उन्हें जो करना है करने की अनुमति मिल जाती है। वहीं, जब आपके अपने देश का कोई कलाकार गाता है तो लोगों को समस्या होती है।”
उन्होंने आगे कहा- मेरे कॉन्सर्ट की टिकटें शुरू होने के 2 मिनट के भीतर ही बिक जाती हैं। यह भी कई लोगों के लिए एक समस्या है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कई साल तक कड़ी मेहनत की है, यह एक दिन में हासिल की गई प्रसिद्धि नहीं है। मैं लोगों को कोई साइबर अपराध होने पर लोगों को 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करने का सुझाव दूंगा।”
तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को हाल ही में नोटिस जारी कर हिदायत दी थी कि वह ‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा पाएंगे। दिलजीत को यह भी निर्देश दिया गया था कि वह कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मंच पर नहीं लाएंगे।
नोटिस में कहा गया था “हम आपके लाइव शो में गानों के माध्यम से शराब/ड्रग्स/हिंसा को बढ़ावा देने से रोकने के लिए यह नोटिस पहले ही जारी कर रहे हैं। नोटिस में कार्यक्रम के प्रबंधक और आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि साउंड लिमिट से अधिक न हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वयस्कों को 140 डेसिबल से अधिक ध्वनि के दबाव के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए यह स्तर 120 डेसिबल तक कम कर दिया गया है। इसलिए बच्चों को आपके लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए, जहां साउंड 120 डेसिबल से अधिक हो।