उज्जैन में कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत ने किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, माथे पर तिलक लगाए महादेव की भक्ति में दिखे लीन

Tuesday, Dec 10, 2024-01:09 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 पर हैं, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में, दिलजीत ने इंदौर में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके बाद वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान का सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।


सामने आए वीडियो में दिलजीत दोसांझ सफेद धोती और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ उन्होंने जैकेट पहनी है। वह गर्भ गृह के बाहर बैठकर महाकाल का ध्यान लगा रहे हैं। वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में "हर हर महादेव" के जयकारे लगा रहे हैं। साथ ही दिलजीत की भक्ति की सराहना भी कर रहे हैं।


बता दें, इंदौर से पहले, दिलजीत दोसांझ ने बेंगलुरु में भी एक कॉन्सर्ट किया था, जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से हुई थी। दिलजीत ने दीपिका को स्टेज पर बुलाया और उनके मेकअप ब्रांड का प्रमोशन भी किया था। इसके अलावा भी अब तक दिलजीत के कॉन्सर्ट से कई वीडियो वायरल हुए, जो खूब चर्चा में आए।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए