टाइगर से पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर रही थी दिशा, पर्सनल तस्वीरें देख तोड़ा था रिश्ता

Wednesday, May 15, 2019-04:19 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहते है। वहीं ये दोनों आए दिन एक-दूसरे संग स्पॉट होते रहते है। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने अफेयर पर खुलकर बात नहीं की है। जब टाइगर और दिशा साथ होते हैं तो ऐसा लगता है कि इन्हें अपना परफेक्ट पार्टनर मिल चुका है।

 

PunjabKesari


लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि टाइगर को डेट करने से पहले दिशा टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशन में थी। लाफिंग कलर्स नाम की एक बेवसाइट की मानें तो टाइगर श्रॉफ से पहले दिशा पाटनी 'कसौटी जिंदगी के' स्टार पार्थ समथान को एक साल तक डेट कर चुकी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘पार्थ जब दिशा के साथ रिश्ते में थे तब वो बिग बॉस फेम विकास गुप्ता के साथ भी रिश्ता शेयर कर रहे थे। जब इस बात की जानकारी दिशा पाटनी को लगी कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत ही पार्थ के साथ रिश्ता खत्म कर लिया। दिशा पाटनी यह बात एक्सेप्ट ही नहीं कर पाई कि पार्थ बाईसेक्सुअल हैं और वो यह चीज उनसे छुपाते आ रहे थे।’

 

PunjabKesari

 

सूत्र ने पोर्टल को यह भी जानकारी दी है कि, ‘दिशा के हाथ पार्थ और विकास की कुछ तस्वीरें लग गई थीं, जिन्हें देखकर वो भौचक्की रह गईं। उन तस्वीरों को देखकर दिशा पाटनी अंदर से टूट गई थीं और उन्होंने पार्थ के साथ दूरी बनाने का फैसला कर लिया।’

 

PunjabKesari

 

जब पार्थ से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो विकास के साथ रिश्ते में हैं तो उन्होंने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया। हालांकि एकता कपूर जो 'कसौटी जिंदगी के' की प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने इस बात पर पक्की मुहर लगाई कि विकास गुप्ता और पार्थ समथान रिलेशन में हैं। उन्होंने कुछ ऐसी वीडियो भी दिखाई, जिनसे पता चला कि दोनों खास रिश्ता साझा करते हैं।

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News