थैंक यू योगी जी जो कहा वो किया...'' एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मिलाया UP CM को फोन

Thursday, Sep 18, 2025-09:58 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हो गए। बुधवार (17 सितंबर) को गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी रविंद्र और अरुण को मार गिराया।

PunjabKesari

 

दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से एक्टिव सदस्य थे। इसके बाद दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की पुलिस को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस का भी धन्यवाद दिया।

 

उ न्होंने कहा- "मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद करता हूं। जैसा उन्होंने विश्वास दिलाया था उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढकर इतनी कठोर कार्रवाई की। मैंने आज फिर सीएम योगी से फोन पर बात की और उनका धन्यवाद किया। उनके नेतृत्व में यूपी सरकार और यूपी पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है।" हालांकि, देर रात जगदीश पाटनी ने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया है। इनकी ओर से कहा गया कि इस घटना के बाद परिवार में दहशत है।

PunjabKesari

 


 गौरतलब है कि 12 सितंबर सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब कई राउंड फायरिंग की थी। रोहित और गोल्डी बरार गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और इसके पीछे की वजह दिशा की बहन खुशबू पटानी के कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान को बताया गया। वहीं हमले के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था. पुलिस ने ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की और फिर मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News