व्हाइट टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में Disha Patani ने दिए हाॅट पोज़, कातिलाना अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

Saturday, Mar 15, 2025-06:19 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक कैजुअल समर लुक सामने आया है, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है। 

PunjabKesari

दिशा ने व्हाइट और डेनिम के क्लासिक कॉम्बिनेशन को अपने खास अंदाज में कैरी किया, जिससे उनका स्टाइल और भी ग्लैमरस लग रहा था।

PunjabKesari

दिशा ने एक फिटेड बॉडी-हगिंग व्हाइट टॉप पहना, जिसकी स्ट्रैपी डिज़ाइन ने उनके लुक में स्टाइलिश ट्विस्ट जोड़ा। इसे उन्होंने डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक एकदम कूल और समर-फ्रेंडली लग रहा था।

PunjabKesari

दिशा ने अपने लुक को ज्यादा एक्सेसरीज़ से ओवरलोड नहीं किया, बल्कि एक सिम्पल लेकिन खूबसूरत चेन नेकलेस के साथ इसे कंप्लीट किया। उनका यह मिनिमलिस्टिक स्टाइल ट्रेंडी और एलिगेंट दोनों लग रहा था।

PunjabKesari

दिशा ने अपने मेकअप को नेचुरल रखा और स्किन पर ड्यूई फिनिश चुना। उनके सॉफ्ट पिंक ग्लॉसी लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला रखा, जो उनके कैजुअल लुक को परफेक्ट बैलेंस दे रहा था।

PunjabKesari

अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो दिशा हाल ही में पंजाबी सिंगर करण औजला के गाने 'Tell Me' में नजर आई थीं। इस म्यूजिक वीडियो में दिशा का ग्लैमरस अवतार फैंस को खूब पसंद आया था।

PunjabKesari

दिशा का यह समर लुक यंग गर्ल्स के लिए एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है। अगर आप भी गर्मियों में कंफर्ट और स्टाइल को बैलेंस करना चाहती हैं, तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News