तलाक के बाद फिर करीब आए चारू असोपा और राजीव सेन, बैंकॉक से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
Monday, Sep 15, 2025-05:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। शादी के दौरान और उसके बाद तलाक तक, दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से लेकर सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी के खुलासों तक, उनकी कहानी अक्सर चर्चा में रही। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच फिर से नज़दीकियां बढ़ रही हैं। हाल ही में चारू ने अपने एक्स पति संग कुछ वेकेशन फोटोज शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
तलाक के बाद चारू और राजीव कई मौकों पर एक साथ नज़र आए हैं और इस वक्त दोनों बैंककॉक में वक्त बिताते दिख रहे हैं, जहां दोनों एक दूसरे के बेहद क्लोज नजर आ रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर राजीव सेन संग तस्वीरें शेयर कर चारू ने कैप्शन में लिखा-''बैंककॉक में आखिरी रात.''
तस्वीरों में चारू व्हाइट लेस वाले प्रिंसेस-स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं राजीव कैजुअल लुक में चेकर्ड शर्ट और सफेद पैंट पहने दिख रहे हैं।
तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और मुस्कुराते हुए पोज देते नज़र आ रहे हैं। फैंस ने दोनों की इन तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार लुटाते दिख रहे हैं। किसी ने लिखा – “वाह, चारू तो बिल्कुल डॉल लग रही हैं।” तो किसी ने दोनों को दोबारा साथ आने की दुआ दी। एक फैन ने लिखा – “जिंदगी एक ही बार मिलती है, आप दोनों साथ रहो।”
शादी और तलाक की कहानी
राजीव और चारू की शादी साल 2019 में हुई थी। दोनों की जोड़ी शुरू में काफी चर्चा में रही, लेकिन बाद में रिश्ते में दूरियां आ गईं। लगातार मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार 2023 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर शिफ्ट हो गईं। उन्होंने बताया था कि मुंबई में रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, क्योंकि वहां का खर्च बहुत ज्यादा था।
अब जब बैंकॉक ट्रिप से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, फैंस के बीच फिर से उम्मीद जग गई है कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकते हैं। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर लोगों को यही लग रहा है कि दोनों जल्द ही साथ आ सकते हैं।