कभी लड़को जैसी दिखती थी TV की ये दुल्हन, बनना चाहती हैं अब ''मदर इंडिया''
Wednesday, Dec 14, 2016-12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' की इशिता यानी दिव्यंका त्रिपाठी 32 साल की हो चुकी हैं। दिव्यंका की जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यंका ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए बताया था, मुझमें लड़कियों जैसा कुछ नहीं था। मां के हाथ के सिले कपड़े पहनती थी। मेरा एक कान छिदा था और पहनने के लिए हमेशा लूज शर्ट और ट्राउजर को प्रिफरेंस देती थी।
'मदर इंडिया' का बनना चाहती हैं
सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए टीवी पर डेब्यू करने वाली दिव्यंका वैसे तो कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनके फेवरेट रोल की बात करें तो वो 1957 में आई डायरेक्टर मेहबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया' का नरगिस वाला रोल करना चाहती हैं।