बाॅयफ्रेंड संग कोजी हुईं सिंगर दुआ लिपा, लिपलाॅक करते की तस्वीरें वायरल

Friday, Jan 03, 2020-04:33 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर दुआ लिपा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। दुआ इन दिनों बाॅयफ्रेंड Anwar Hadid के साथ मियामी में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

सामने आईं इन तस्वीरों में दुआ लिपा बाॅयफ्रेंड संग कोजी होती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो दुआ लिपा पिंक कलर की बिकिनी में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में वह अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वह धूप में कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में दुआ बाॅयफ्रेंड संग लिपलाॅक करती दिख रही हैं।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तस्वीर में वह Anwar Hadid के बैक पर चढ़ पोज दे नजर आ रही हैं। सिंगर की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,Dua Lipa image,Dua Lipa  photo, Dua Lipa  pictures,

बता दें कि हाल ही में दुआ लिपा वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई आईं थीं। यहां उन्होंने बाॅलीवुड के किंग खान  शाहरुख खान के साथ मुलाकात की थी।
PunjabKesari

PunjabKesari,Dua Lipa image,Dua Lipa  photo, Dua Lipa  pictures,


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News