पत्नी संग शाॅपिंग पर निकले डायलन स्प्राउस,ब्लैक क्रॉप्ड बॉम्बर जैकेट में स्टनिंग दिखीं बारबरा पाल्विन

Monday, Mar 31, 2025-03:18 PM (IST)

लंदन: डायलन स्प्राउस और उनकी मॉडल पत्नी बारबरा पाल्विन रविवार को एलए स्टूडियो सिटी फार्मर्स मार्केट में स्पाॅट हुए। इस दौरान दोनों का कैजुएल लुक देखने को मिला। इस आउटिंग के दौरान डायलन स्प्राउस को ब्राउन कार्गो ट्राउज़र्स में देखा गया जिसे उन्होंने क्रिस्प व्हाइट टी-शर्ट और फर-लाइन वाली सुएड बाइकर जैकेट के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

उन्होंने अपने कैज़ुअल लुक को व्हाइट चंकी ट्रेनर्स से पूरा किया। ब्लैक सनग्लासेस पहनकर लो-प्रोफाइल बनाए रखा। वहीं बारबरा पाल्विन ने खुद को बेहद कंफर्टेबल रखा। उन्होंने ब्लैक क्रॉप्ड बॉम्बर जैकेट पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग ट्राउज़र्स और व्हाइट ट्रेनर्स के साथ पेयर किया।  

PunjabKesari

खरीदारी के बाद बारबरा मुस्कुराते हुए दिखीं जब डायलन ने खाने के बैग उठाने में मदद की जिससे साफ झलक रहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।

PunjabKesari

 

32 साल के एक्टर ने मॉडल बारबरा पाल्विन को  लगभग सात साल से साथ हैं। डायलन ने पहली बार 2017 में बारबरा को डीएम किया था और तब से दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया। सितंबर 2018 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान रेड कार्पेट पर पहली बार एक साथ नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2019 में दोनों ने एक साथ रहना शुरू किया और फरवरी 2019 में बारबरा की मुलाकात डायलन के जुड़वां भाई कोल स्प्राउस से हुई।  

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायलन स्प्राउस और बारबरा पाल्विन ने जून 2023 में अपनी सगाई की पुष्टि करने के सिर्फ एक महीने बाद बारबरा के मूल देश हंगरी में शादी रचा ली। इस जोड़े ने जुलाई 2023 में V मैगज़ीन के अंक में अपनी सगाई की पुष्टि की जिससे महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। मार्च 2023 में बारबरा पाल्विन को मैमथ फिल्म फेस्टिवल में हीरे की सगाई की अंगूठी पहने देखा गया था लेकिन उस समय उन्होंने यह पुष्टि नहीं की थी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News