एकता कपूर के साथ काम करने वालों की भी चेक होगी कुंडली
Tuesday, Nov 08, 2016-12:31 PM (IST)

मुंबई: ग्लैमर इंडस्ट्री में एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास रखने वाले बहुत हैं, लेकिन एकता कपूर का नाम सबसे ऊपर है। अब एकता कपूर की कंपनी में काम करने वालों के टैलेंट के साथ-साथ उनकी कुंडली भी चेक की जाएगी। इसके लिए एकता के पास पंडितों की टीम है।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में भी जो लोग उनकी कंपनी में काम कर रहे हैं, एकता ने उनकी कुंडली मिलान के बारे में भी बोल दिया है।
उनकी कंपनी में कास्टिंग टीम के साथ अब पंडित भी होंगे जो बताएंगे कि किसी व्यक्ति कि कुंडली उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए कैसी रहेगी। यानी अब जो भी नए लोग अपना रेज्यूम लेकर बालाजी प्रोडक्शन हाउस में आएंगे, उन्हें अपनी कुंडली भी सबमिट करवानी होगी। एकता का एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास है, इसलिए आज भी उनके कई सीरियल्स और फिल्मों के नाम 'के' शब्द से शुरू होते हैं।