ED के सामने पेश हुए यूट्यूबर Elvish Yadav, मनी लांड्रिंग और सांपों के जहर सप्लाई मामले में हुई पूछताछ
Tuesday, Jul 23, 2024-04:07 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए, जो उनके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई और संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है। ईडी यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में उसका बयान दर्ज करेगी।
सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव को जुलाई के दूसरे सप्ताह में ईडी के लखनऊ ऑफिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने अपनी विदेश यात्रा और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण मोहलत मांगी थी। उन्होंने बताया कि ईडी ने इस मामले के संबंध में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी। राहुल के एल्विश यादव से कथित तौर पर संबंध हैं। ईडी नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल और अपराध से अर्जित आय की जांच कर रही है।
बता दें, एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। यादव पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था। नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था। पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।