एल्विश यादव के घर फायरिंग मामला: 5 दिन बाद पुलिस ने दबोचा आरोपी, एनकाउंटर के दौरान इंशात के पैर में लगी गोली
Friday, Aug 22, 2025-09:47 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
वहीं अब गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। जी हां,एनकाउंटर के दौरान इशांत के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की टीम को इशांत के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की,जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे मौके से काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इशांत गांधी इस वारदात का मुख्य आरोपी है जिसने हाल ही में गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर फायरिंग की थी। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी थी।
बता दें कि 17 अगस्त को एल्विश के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। सीसीटीवी कैमरा के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग हेलमेट पहने हुए एल्विश के घर के बाहर आए और ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए। गनीमत रही कि उनके पिता, मां, केयरटेकर या अन्य कोई इस हमले में हताहत नहीं हुआ। एल्विश के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एल्विश ने बैटिंग ऐप प्रमोट करके कई घरों को बर्बाद कर दिया इसलिए ये हमला किया।