Pics: मंदाकिनी-जीनत अमान की तरह हॉट लुक में दिखाई देगी 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट
Tuesday, Feb 14, 2017-05:27 PM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रैस दीपिशखा नागपाल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'कृना' की शूटिंग में बिजी हैं। पनवेल में चल रही इस फिल्म की शूटिंग और सेट के कुछ फोटोज दीपिशखा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरान दीपशिखा की साड़ी का स्टाइल फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी और 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान की तरह है।
अापको बता दें कि दीपिशखा का कुछ दिनों पहले ही अपने एक्स हसबैंड केशव अरोड़ा से पैचअप हुआ है। उन्होंने ने अपने पति पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था और कहा था कि वे तलाक ले रही हैं। हालांकि, करीब 10 महीने बाद दीपशिखा और केशव फिर एक हो गए।
दीपशिखा ने 'कोयला', 'बादशाह', 'रिश्ते', 'पार्टनर' और 'गांधी टू हिटलर' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, लीड रोल में दीपशिखा पहली बार 'ये दूरियां' में ही नजर आई थी।