Ex-Wife ने ऋतिक रोशन को किया बर्थडे विश, बोली- तुम्हारी पर्सनैलिटी का सबसे बेहतरीन हिस्सा अब शुरू होने वाला है
Friday, Jan 10, 2025-01:13 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : ऋतिक रोशन के 51वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उन्हें एक प्यारी सी विश दी। हालांकि वे दोनों 2013 में अलग हो गए थे, लेकिन आज भी उनकी दोस्ती बहुत मजबूत है। सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह, ऋतिक, उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद, ज़ायेद खान, अभिनेत्री गायत्री ओबेरॉय और कुछ और लोग साथ में दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर ऋतिक के जन्मदिन की पार्टी के दौरान खींची गई लगती है। इस तस्वीर में सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी थे।
सुजैन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह, सबा, अर्सलान, गायत्री ओबेरॉय और ज़ायेद खान साथ में खुश होकर पोज़ देते हुए दिख रहे थे। सुजैन ने ऋतिक को 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे' विश करते हुए उनकी पहली फिल्म 'कहो ना...प्यार है' के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे राई... और KNPH के 25 साल की बड़ी सी सेलिब्रेशन (लाल दिल इमोजी) और मुझे पता है कि तुम्हारी प्रतिभा और पर्सनैलिटी का सबसे बेहतरीन हिस्सा अब शुरू होने वाला है...।'
वहीं, सुजैन के भाई और अभिनेता ज़ायेद खान ने भी ऋतिक को जन्मदिन की बधाई दी। ज़ायेद ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक अपनी प्रेमिका सबा आज़ाद के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ खड़ी थीं। ज़ायेद ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई डग्स!! एक ऐसे इंसान, जिन्हों मैं बहुत सम्मान करता हूं! जिसकी इच्छाशक्ति को शब्दों में नहीं कहा जा सकता। जिसने हमेशा मेरी जिंदगी में मेरे लिए सच्चे और ईमानदार सलाहकार का काम किया है। जिनकी सलाह मैं गहरे से समझता हूं। इस साल और आने वाले सालों में चमकते रहो, भाई! हमेशा अच्छे रहो जैसे हो! @hrithikroshan #happybirthday #family #friendslikefamily"
ऋतिक इस मौके पर काले रंग की शर्ट और बेज पैंट में दिखे, जबकि सबा आज़ाद ने गुलाबी रंग की फुल-स्लीव टी-शर्ट और बैगी डेनिम जीन्स पहनी थी। सुजैन ने सफेद मिनी ड्रेस में शानदार लुक दिया, जबकि अर्सलान ने पीले रंग की टी-शर्ट के ऊपर काले रंग की जैकेट पहनी और डेनिम जीन्स के साथ इसे मैच किया। ज़ायेद ने सफेद जैकेट और काले जीन्स में कूल लुक दिया।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने दिसंबर 2000 में शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बेटे हैं - ऋहान और ऋदान, जिनकी वे दोनों मिलकर देखभाल करते हैं। ऋतिक और सुजैन का तलाक नवंबर 2014 में हुआ था। ऋतिक अब गायिका-अभिनेत्री सबा आज़ाद के साथ रिश्ते में हैं, जबकि सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।