पवई में फिल्मी ड्रामा हुआ हकीकत! RK स्टूडियो में शख्स ने 20 बच्चों को बनाया बंधक, दी सबको जलाने की धमकी
Friday, Oct 31, 2025-01:59 PM (IST)
 
            
            मुंबई. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बेहद ही चौका देने वाली घटना सामने आई है। पवई के आरए स्टूडियो में रोहित आर्या नाम के शख्स ने करीब 20 बच्चों को बंधक बना लिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। इस घटना को देख लोगों को 'A Thursday', 'A Wednesday' और 'मदारी' जैसी फिल्मों की याद आ गई। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित आर्या नामक शख्स कह रहा है - 'मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं। अगर किसी ने बीच में दखल दिया तो सबको आग लगा दूंगा।' वीडियो में उसने यह भी कहा कि 'आत्महत्या करने के बजाय मैंने एक प्लान बनाया है और कुछ बच्चों को यहां रखा है। मेरी मांगें बहुत साधारण हैं, मैं पैसे नहीं चाहता, बस जवाब चाहता हूं।'
यह वीडियो देख लोगों के होश उड़ गए और उनका मानना है कि शायद रोहित अ थर्सडे, अ वेन्स डे और मदारी जैसी फिल्मों से ऐसा कदम उठाने के लिए प्रेरित हुआ हो।
कैसे हुआ पवई का बंधक कांड गुरुवार दोपहर पवई के आरए स्टूडियो में अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि रोहित आर्या ने करीब 20 बच्चों को कमरे में बंद कर लिया है। बच्चों के माता-पिता बाहर रोते-बिलखते खड़े थे और खिड़कियों से कुछ बच्चे डर के मारे बाहर झांकते नजर आए। रोहित ने धमकी दी कि अगर किसी ने अंदर आने की कोशिश की तो वह सबकुछ आग लगा देगा।मुंबई के RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाया गया.
— Country-Talks (@Gadhwara27) October 30, 2025
बंधक बनाने वाला आरोपी रोहित आर्या स्टूडियो में काम करता है. इन बच्चों को ऑडिशन के नाम पर बुलाया गया था.
आरोपी रोहित आर्या का वीडियो अब सामने आया है pic.twitter.com/W4DU1c8v4y
हालांकि, घटना सामने आते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, पूरे इलाके को घेर लिया गया और करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस की कार्रवाई और जांच रेस्क्यू के बाद पुलिस ने रोहित आर्या को अपनी हिरासत में ले लिया है।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            