बधाई हो लड़की हुई है...''दीपिका-रणवीर के पेरेंट्स बनते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, जमकर बजी ढोलक और नगाड़े
Monday, Sep 09, 2024-05:10 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आखिरकार शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर पर बच्चे की किलकारी गूंज गई है। दीपिका ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया है। यह गुडन्यूज कपल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। इस खुशखबरी के बाद उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है तो कई ढोल नगााड़े बजाकर जश्न मनाता नजर आ रहा है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पेरेंट्स बनने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कोई ढोलक बजाता तो कोई नगाड़ों से स्वागत करता दिख रहा है। फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यूजर्स मान रहे हैं कि करण जौहर के घर के बाहर भी ऐसे ही सेलिब्रेशन हो रहा होगा और विरल भयानी भी ऐसे ही खुशी मना रहे होंगे।
Ranveer Singh and Deepika blessed with baby girl.......
— Vedant (@Laccha_paratha) September 8, 2024
Karan Johar and party outside their house : #deepikapadukone #RanveerSingh pic.twitter.com/FS2Gs9gA2B
बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे। इसी साल 29 फरवरी को दीपवीर ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। वहीं, शादी के 6 साल बाद अब दोनों को बेटी के पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला है।
Deepika Padukone and Ranveer Singh are blessed with a baby girl...
— UmdarTamker (@UmdarTamker) September 8, 2024
Karan Johar and Viral Bhayani outside their home :#DeepikaPadukone #RanveerSingh pic.twitter.com/BOD08N0ZGH