फरहान अख्तर और उनकी मां के साथ लाखों की धोखाधड़ी, घर के ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मिलकर किया फ्रॉड

Sunday, Oct 05, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर यूं तो अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो एक अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी हुई है। फरहान के साथ ये फ्रॉड उन्हीं के घर में काम करने वाले ड्राइवर किया है। उसने बिना जानकारी के एक्टर के कार्ड का इस्तेमाल किया है और पैसों की घपलेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। 


मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
धोखाधड़ी होने के बाद फरहान अख्तर की मां की मैनेजर दीया भाटिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दीया भाटिया ने आरोप लगाया कि ड्राइवर और पंप कर्मचारी ने मिलकर पैसों की धोखाधड़ी की है और अब तक 12 लाख उड़ा चुके हैं।

 

बांद्रा पुलिस ने बताया कि फरहान की मां का ड्राइवर बिना जानकारी के एक्टर के नाम से जारी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। ड्राइवर एक्टर की मां हनी ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल के बहाने पेट्रोल पंप जाता और कार्ड स्वाइप करता, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल भरवाता ही नहीं था। पेट्रोल पंप पर मौजूद शख्स को भी वो उसका हिस्सा देता था।
 
पुलिस की पूछताछ
पुलिस ने बताया कि गाड़ी में 35 लीटर ही पेट्रोल की क्षमता थी, लेकिन खाते में 62 लीटर पेट्रोल-डीजल का बिल दिखाया जाता। मामले में पुलिस ने ड्राइवर और बांद्रा झील के पास स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 
वहीं, पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि फरहान के नाम से जारी कार्ड उसे 2022 में एक्टर के पूर्व ड्राइवर के जरिए मिले थे। वह पेट्रोल पंप पर बिना पेट्रोल भराए ही पेट्रोल पंप कर्मचारी से कैश ले लेता था और कमीशन के तौर पर कुछ हिस्सा कर्मचारी को भी देता था। रोजाना लगभग यह अमाउंट 1000 से 1500 के बीच होता था।


वर्कफ्रंट पर फरहान
काम की बात करें तो फरहान खान जल्द ही फिल्म '120 बहादुर' में नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है और ये 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News