सपना चौधरी की मां नीलम का निधन, गहरे सदमे में सिंगर
Thursday, Oct 02, 2025-10:30 AM (IST)

मुंबई. हरियाणवी क्वीन के नाम से फेमस सिंगर व डांस सपना चौधरी इस वक्त गहरे सदमे में हैं। सपना की मां नीलम चौधरी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया। सितंबर 2025 के अंत में नीलम चौधरी की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह ठीक होने की बजाए इस दुनिया को अलविदा कह गईं। मां के जाने से सपना चौधरी का बड़ा झटका लगा है।
सपना चौधरी अपनी मां नीलम के बेहद करीब थी। वो अक्सर खास मौकों पर मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन पर खूब प्यार लुटाती थी। सपना चौधरी ने मां की बीमारी के चलते हाल ही में अपने जन्मदिन के सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे। सिंगर हाल ही में नई दिल्ली की लवकुश रामलीला में आने वाली थीं, लेकिन मां नीलम चौधरी के अचानक बीमार होने के कारण उन्होंने अचानक अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और उनकी मां इस दुनिया से चल बसी।
छोटी उम्र में ही सिर से उठ गया था पिता का साया
अपनी कामयाबी का श्रेय भी मां को देती हैं सपना
सपना चौधरी की छोटी उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। उसके बाद उनकी मां ने ही उनकी सारी परवरिश की। सपना खुद हर इंटरव्यू में अपनी सफलता का सारा क्रेडिट अपनी मां को देती हैं। वह कहती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर है, वो अपनी मां नीलम चौधरी की वजह से हैं। सपना चौधरी को शुरुआती समय में डांसर रहते बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वो इस कदर परेशान हुई थीं कि आत्महत्या की कोशिश तक कर बैठी थीं, उस समय भी उनकी मां ही उनके साथ मजबूती से खड़ी थी। अब मां के इस दुनिया से चले जाने के बाद सपना चौधरी बुरी तरह टूट गई हैं।